आखिर कांग्रेस ने झटक ली संगड़ाह बीडीसी: अध्यक्ष मेला राम शर्मा, उपाध्यक्ष मदन सिंह के खिलाफ डीपीओ सिरमौर को सौंपा अविश्वास पत्र, पढ़ें पूरी ख़बर..
सिरमौर: प्रदेश की सत्ता परिवर्तन के साथ ही कांग्रेस ने पंचायत समितियों पर भी अपना परचम बुलंद करना शुरू कर दिया है। आज वीरवार को श्री रेणुका जी कांग्रेस के द्वारा संगड़ाह पंचायत समिति के अध्यक्ष मेला राम शर्मा और उपाध्यक्ष मदन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया है।
यह अविश्वास प्रस्ताव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत अधिकारी को सौंपा गया है। वहीं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने अविश्वास प्रस्ताव को आगामी कार्यवाही हेतु सुरक्षित रखते हुए 15 दिन का नोटिस समय भी जारी कर दिया है।
यहां बताना जरूरी है कि संगड़ाह पंचायत समिति में कुल 17 पंचायत समिति वार्ड हैं। जिनमें 8 कांग्रेसी तथा 9 बीजेपी समर्थित सदस्य थे। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उपेंद्र चौहान तथा वार्ड नंबर 16 के अध्यक्ष तजेंद्र कमल ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि पंचायत समिति के चुनाव के दौरान कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार संख्या में ज्यादा थे।
इन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस दौरान सत्ता के मद में चूर भाजपाइयों के द्वारा उनके कुछ सदस्यों को अगवा कर लिया गया था। ताकत और सत्ता के दम पर भाजपाइयों के द्वारा संगडाह बीडीसी को अपने कब्जे में लिया गया था।
तजेंदर कमल का कहना है कि बावजूद इसके पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों निष्क्रिय और नकारा साबित हुए हैं। इनकी निष्क्रियता के चलते क्षेत्र के विकास को भी ग्रहण लगा। उन्होंने बात बताया कि यही वजह है कि अब हमने अपने घर की वापसी की है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 के सदस्य देवेंद्र सिंह गांव गंडोरी वार्ड भराड़ी वार्ड नंबर 16 चौकर सदस्य तेजेंद्र कमल गांव श्यामरा अजय कुमार वार्ड नंबर 10 भाटगढ़ निवासी गांव जरग बगैर किसी दबाव के संगठन में वापस आए हैं।
बहराल इस पूरी पृष्ठभूमि के पीछे विधायक विनय कुमार की बड़ी रणनीति मानी जा रही है। अब इस पंचायत समिति में कांग्रेस बहुमत में आकर 11 सदस्यों वाली हो गई है। अब यदि आगामी रणनीति की बात की जाए तो गांव शामरा के निवासी वार्ड नंबर 16 के सदस्य तेजेंद्र कमल को नया बीडीसी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
इस नोहराधार क्षेत्र को कांग्रेस ने आने वाले समय के लिए और मजबूत करने की रणनीति के तहत अधिमान देने का दाव खेला है। विनीय कुमार की टीम में ऐसे भी मजबूत सदस्य हैं जो हर वक्त विधायक के साथ स्तंभ की तरह खड़े रहते हैं।
कांग्रेस समर्थित वार्ड सदस्य
कांग्रेस समर्थित वार्ड सदस्यों में वार्ड नंबर 1 की सदस्य थंनगा गांव की माधुरी, वार्ड नंबर 3 के देवेंद्र सिंह जोकि भराड़ी गांव तहसील नौहरा धार के निवासी है।
इसी प्रकार ग्राम पंजाहा उप तहसील हरिपुरधार निवासी वार्ड नंबर 5 की सदस्य किरण देवी, खाला क्यार गांव निवासी वार्ड नंबर 11 के सदस्य चतर सिंह, वार्ड नंबर 8 सदस्य चरणदास निवासी गांव टिक्कर, अजय कुमार वार्ड नंबर 10 सदस्य भाटगढ़, वार्ड नंबर 12 निवासी गांव माइना घडेल तारा देवी, वार्ड नंबर 13 संगड़ा की नीना कुमारी निवासी गांव बोरली- रेडली, वार्ड नंबर 15 भाटन भुजौंड की सदस्य संतोष देवी निवासी गांव फरोग तहसील नोहराधार, तेजेंद्र कमल वार्ड सदस्य 16 चौकर निवासी गांव शामरा, विजयलक्ष्मी निवासी गांव किटटा थाची सदस्य वार्ड नंबर 17 लाना चैता आदि सदस्य हैं।
जिनमें से अब कांग्रेस की संख्या बहुमत में आते हुए 11 की हो गई है। जिला पंचायत अधिकारी को अविश्वास पत्र सौंपे जाने के दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव ओपी ठाकुर संगड़ा ब्लॉक परिषद प्रधान वीरेंद्र योगेश ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।