लाहुल-स्पीति: रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी के चलते जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की रफ्तार भी थम गई है। नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में भारी हिमपात के कारण जहां लाहुल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं, कबायलियों ने प्रदेश सरकार से लाहुल के लिए हवाई सेवा की मांग की है। बता दें कि बुधवार देर रात से ही जहां रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था, वहीं गुरुवार को दर्रे पर दो फुट से अधिक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। उधर, जिला मुख्यालय केलांग में भी एक इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। उदयपुर व मियाढ़घाटी में भी गुरुवार देर शाम तक तीन इंच से अधिक बर्फबारी हो चुकी थी। बारालाचा दर्रे पर तीन फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई है।
इसी बीच बारालाचा दर्रे के समीप जहां तेल के कुछ टैंकर बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग पर फंस गए। उधर, लाहुल-स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही प्रशासन ने भी क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति केके सरोच ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के बीच लोग सुरक्षित स्थलों पर ही रहें। लाहुल की सूरजताल झील, जहां बर्फबारी के कारण पूरी तरह जम गई है, वहीं बारालाचा दर्रे पर भी तीन फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई है। स्पीति में भी बर्फबारी दर्ज की गई है। (ADVT 1)
वहीं मौसम के साफ होने के बाद ही दर्रे को बहाल करने का कार्य शुरू हो पाएगा। उधर, एसडीएम मनाली का कहना है कि रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी के चलते मनाली-रोहतांग सड़क पर भी गुरुवार को वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।