15 हजार फीट और माइनस 10 डिग्री तापमान पर आईएएफ के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की संभावनाओं के लिए हुई मनाही के बीच आखिर सड़क मार्ग से पहुंचने के हौसलों की हुई जीत। चंद्र ताल में फंसे करीब 300 लोगो तक पहुंची रेस्क्यू टीम..
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के चंद्रताल में पिछले 6 दिनों से सैकड़ों यात्री फसें हुए हैं। चंद्रताल में फंसे में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू करने के लिए हिमाचल फ्रंट लाइन रेस्क्यू टीम पहुंच गई है।
हिमाचल सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी और सीपीएस संजय अवस्थी पिछले कल से रेस्क्यू टीम के साथ है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने चंद्र ताल में फंसे पर्यटकों तक रेस्क्यू टीम और अपने पहुंचने की ये जानकारी मुख्य मंत्री के साथ साझा की है।
उन्होंने कहा है की हम 18 घंटे के कड़े संघर्ष के बाद देर रात बर्फ से ढके रास्ते को साफ करवाते हुए चंद्रताल पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा चंद्र ताल में फसें यात्रियों को निकालने का काम बहुत जल्द शुरु होने वाला है। अब चिंता की कोई बात नहीं है।
सांगला बाजार में बाढ़ से भारी नुकसान..
भारी बारिश से किन्नौर जिले के सांगला बाजार में बुधवार दोपहर बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। इससे व्यापक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश से अचानक बाढ़ जैसे हालात हो गए और ऊपर की तरफ से बड़ी मात्रा मलबा सांगला बाजार में पहुंच गया। कई गाड़ियां भी मलबे में दब गईं। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व संचार सेवाएं ठप होने से लोग एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।