अर्की में घड़याच के समीप मतलाउग में गहरी खाई में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, चालक समेत तीन लोग घायल, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, चालक के खिलाफ मामला दर्ज, पढ़ें पूरी खबर..
सोलन : (हिमदर्शन समाचार); सोलन जिला के अर्की तहसील के अंतर्गत गांव मतलाउग में आज सुबह सीमेंट से लदा ट्रक HP 14A 8532 हादसे का शिकार हो गया। ट्रक में ड्राइवर समेत कुल पांच लोग सवार थे जिनमे तीन को गंभीर चोटें आई जबकि दो लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
यह हादसा मतलाउग के कैंची मोड़ पर सुबह नौ बजे के करीब पेश आया। जब सीमेंट कम्पनी बागा से लदा ट्रक चौरंटू से जघुन की तरफ जा रहा था। मतलाउग के कैंची मोड़ पर चालक ओवर स्पीड की वजह से नियंत्रण खो बैठा जिससे गाड़ी सीधे सड़क के नीचे करीब 500 मीटर लुड़क गई।
हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया और उसके बाद आईजीएमसी शिमला उपचार के लिए ले जाया गया। घायल जगदीश ठाकुर और केशव राम को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि चालक सुनील की हालत गंभीर है उसका इलाज चल रहा है।
ट्रक में सवार लोगों ने बताया कि चालक ने पहले ट्रक में तेल खत्म होने की बात कही जिसके बाद उसे ट्रक रोकने के लिए कहा गया तो उसने बात नही मानी और ट्रक को दौड़ाने लगा और नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद हादसा पेश आ गया। पुलिस थाना अर्की ने ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।