मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गोहर के समीप थाची गांव में एलपीजी गैस सिलिंडर फटने से मकान में भयंकर आग लग गई है। घटना सुबह 11:00 बजे की है। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। आग इतनी भयंकर थी कि गांव के अन्य घरों को भी खतरा पैदा हो गया।
![](/images/advt/small52.gif?v=241208214825)
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हुई। आग लगने से ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान की की सूचना नहीं है। घटना की पुष्टि एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने की है।
![](/images/advt/small53.jpg?v=240424030211)