सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई के अंतर्गत कांटी मश्वा क्षेत्र में एक क्रेटा गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 4 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक चारों युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसा रविवार देर शाम सतौन के कांटी मष्वा सड़क मार्ग पर सामने आया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब से 5 युवक गाड़ी में सवार होकर कांटी मश्वा की तरफ घूमने गए थे. शाम के वक्त लौटते समय राजबन पुलिस चौकी के तहत कांटी मश्वा क्षेत्र में क्रेटा गाड़ी (नंबर HP 17B-0373) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के समय गाड़ी में अजय चौधरी (उम्र 22 साल) , मनीष कुमार (उम्र 29 साल), अनिश कुमार (उम्र 26 साल), सौरभ चौधरी (उम्र 22 साल) और प्रदीप कुमार (उम्र 28 साल) सवार थे. ये सभी युवक पांवटा साहिब के निवासी हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें पांवटा साहिब से हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना को लेकर केस दर्ज कर पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.