सोलन (HD News); बाड़ीधार क्षेत्र के साथ लगते गावं कुंहर की बेटी तनुजय तनवर ने सेना में लैफ्टिनैंट बनकर जिला सहित प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। तनुजय के पिता रमेश तनवर शिक्षा विभाग में प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र है व माता कांता गृहणी है। तनुजय ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों और अध्यापकों को दिया है।
तनुजय ने प्रारंभिक शिक्षा उच्च विद्यालय लडोग व उच्च शिक्षा विजयंत थापर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की से पूर्ण की। 2017-21 में अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग बड़ू साहिब सिरमौर से बीएससी नर्सिंग व्यवसायिक शिक्षा को पूरा किया। तनुजय तनवर ने सैन्य नर्सिंग सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
वर्ष 2024 में आयोजित NORCET और SSCMNS की दोनों परीक्षाओं को उत्कृष्ट रैंकिंग के साथ उतीर्ण किया व अब 2 जून को southern Command hospital पुणे में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यभार ग्रहण करेगी।
तनुजय ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, कि जीवन मे किसी भी मुकाम को दृढ़ निश्चय व कड़ी मेहनत से हासिल किया जा सकता है। तनुजय का कहना है कि देश की रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है और अधिक से अधिक युवा सेना में सेवा करने के लिए आगे आएं।
बाड़ीधार क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी अपनी होनहार बेटी को बधाई व भविष्य के लिए स्नेहिल आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।