नाहन: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने शुक्रवार दोपहर को सिरमौर जिले के नाहन में चुनावी रैली की. यहां पर पीएम मोदी ने शिमला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगे. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने सुक्खू सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडी गठबंधन’ अवसरवादी हैं. कांग्रेस और उनके साथियों के यहां तीन चीजें मिलेगी. ये घोर परिवारवादी, जातिवादी और सम्प्रायवादी हैं. पीएम ने रैली के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर भी बात रखी और कहा कि 60 साल तक कांग्रेस ने सामान्य वर्ग के बारे में सोचा ही नहीं. मैंने गरीब बच्चों के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिया और कोई झगड़ा नहीं हुआ. पीएम बोले कि कांग्रेस ने सिरमौर के हाटी सुमदाय को भी आरक्षण नहीं दिया. लेकिन उनकी सरकार ने यह काम किया. इंडिया गठबंधन भारत को तबाह करने के लिए तरह-तरह के खेल खेल रहे हैं.
पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में सिरमौरी बोली में दुआ-सलाम की. इसके बाद भारत माता की जय के नारे लगाए. पीएम ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर आया हैं. हिमाचल सीमा से सटा हुआ इलाका है. हिमाचल के लोग मजबूत सरकार का मतलब जानते हैं और मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देग. लेकिन आप पर संकट नहीं आने देगा.
पीएम ने कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा है जब एक कमजोर सरकार हुआ करती थी और उस दौरान पाकिस्तान हमारे सीने में बैठकर नाचता था. दुनिया में कांग्रेस सरकार गुहार लगाती फिरती थी, लेकिन मोदी ने माना कि भारत दुनिया की बात नहीं मानेगा और मोदी अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा. फिर भारत ने घर में घुस कर मारा. आज देखिये पाकिस्तान की क्या हालत है.