हिमाचल में मॉनसून की विदाई से पहले मौसम ने बरपाया कहर, सिरमौर में बादल फटा, 1 शख्स की मौत पावंटा में स्कूल-कॉलेज बंद किए, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला : (HD News); हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. मॉनसून की विदाई से पहले अंबर जमकर बरस रहा है। शिमला, मंडी, धर्मशाला सहित प्रदेशभर में बारिश हो रही है। सबसे अधिक बरसात सिरमौर जिले में हुई है और यहां पर बादल भी फटा है। फिलहाल, पांवटा साहिब उपमंडल में भारी बारिश के चलते शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है.। एसडीएम गुंजित चीमा ने आदेश जारी किए हैं। वहीं, सिरमौर में फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हुई है।
वहीं, गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद गिरी-जटोन डैम के गेट खोले गए हैं और जिला के मैदानी इलाकों के लिए अलर्ट जारॉ किया गया है। उधर, मौसम विभाग ने अब गुरुवार सुबह नौ बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, पावंटा साहिब में अम्बोया भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड भी हुआ है और यहां पर कई जनसंपर्क मार्ग यातायात के लिए बाधित हुए हैं। यमुना और बाता नदी पूरी तरह उफान पर है. उपमंडल के पड़दुनी में देर रात बादल फटा और फिर गांव में फ्लैश फ्लड आ गया।
पड़दुनि गांव के नजदीक भारी पानी और मलबा आने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इधऱ, मलबे में दबने से रंगी राम पुत्र कंशु की माैत हो गई है। मलबे से पांच दुकानें, दो छोटे पुल और एक शेड, दो घराट क्षतिग्रस्त हो गए हैं और साथ ही चहारदीवारी और एक कार को नुकसान पहुंचा है।