हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चौहारघाटी के वरधान में एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच युवाओं की मौत हो गई है। घटना पिछले कल शनिवार रात की है। हादसे का पता सुबह लगा है। पढ़ें पूरी खबर.
मंडी: (Himachal News); मंडी जिला की चौहारघाटी के बरधाण में एक मारुति कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार पांच युवकों की मौके पर मौत हो गई। ये पांचों दुल्हन को छोड़कर घर वापस आ रहे थे। यह भयानक हादसा शनिवार देर रात को हुआ। कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं। जो बरोट में शादी समारोह में गए थे। देर रात को वापस घर लौटते बार यह हादसा हो गया। जिसकी सूचना रविवार सुबह मिली।
भेड़ पालक ने देखी खाई में गिरी कार
जब एक भेड़ पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई कार देखी। इसकी सूचना आस पास के ग्रामीणों को दी। उसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना टिक्कन पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षत विक्षत हाल में पड़े शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से रेस्कयू शुरू किया है।
हादसे से इलाके में शोक की लहर
मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है। जिनमे एक सोलह वर्ष के करीब का किशोर और अन्य चार की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच मे बताई जा रही है। इस दुःखद हादसे से पूरे चौहारघाटी में शोक की लहर छा गई है। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की पुष्टि एसपी साक्षी वर्मा ने की है।