शिमला: (HD News); पति ने पत्नी की लोहे के औजार से बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी और शव को रजाई में छिपा दिया। इसके बाद तीन साल के बच्चे के साथ फरार हो गया। मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की कोटखाई उपमंडल की पराली बदरूनी पंचायत के जकराड़ी गांव का है। पुलिस ने आरोपी को एफआईआर दर्ज करने के चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, यह खुलासा नहीं हो सका है कि हत्या के क्या कारण रहे। बहरहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोहे के औजार से पत्नी पर किए कई वार
पुलिस के मुताबिक नेपाल मूल का रमेश (25) अपनी पत्नी धनमाया (22) के साथ जरकाड़ी गांव में बागवान राजेंद्र सिंह के बगीचे में काम करता था। वह बागवान की ओर से बनाए गए शेड में पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ रह रहा था। तीन दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। दोनों के बीच लड़ाई इतनी अधिक बढ़ गई कि रमेश ने लोहे के औजार से पत्नी धनमाया के सिर और शरीर पर कई वार किए। इससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई और उसकी मौत हो गई।

ऐसे हुआ खुलासा
इसके बाद आरोपी ने पत्नी के शव को कमरे में ही रजाई के नीचे छिपा दिया और बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया। तीन दिन तक शव के कमरे में पड़े रहने से जब बदबू फैली तो शेड के समीप रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना बागवान राजेंद्र सिंह को दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फरार आरोपी की तलाश शुरू की। चार घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को नारकंडा में गिरफ्तार कर लिया।

दो रजाइयों के बीच मिला शव
पुलिस माैके पर जाकर जांच की तो दरवाजे के पास दो रजाइयों के बीच एक महिला का शव पड़ा मिला और उसके चेहरे व पूरे शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। आरोपी रमेश ने करीब तीन दिन पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और शव को कैंप में छिपा दिया है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कोटखाई थाने में हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने सूचना मिलने के आरोपी को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया।
