शिमला: (हिमदर्शन समाचार); दीपावली त्योहार के दौरान अस्थमा रोगी पटाखों के धुएं से दूर रहें। आईजीएमसी के पल्मोनरी विभाग ने पटाखों के धुएं से अस्थमा रोगियों को होने वाली दिक्कतों को देखते यह हिदायत जारी की है। पल्मोनरी विभाग के डॉ. मलय सरकार ने बताया कि पटाखों से उठने वाले धुएं से मरीज को अस्थमा का अटैक पड़ सकता है।
दिवाली के बाद पटाखों के धुएं से प्रदूषण का स्तर अधिक रहता है, इसलिए कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। पटाखों में इस्तेमाल होने वाले लीड, मैंगनीज, कॉपर, जिंक, पोटेशियम के अलावा कई हानिकारक रसायन वातावरण को प्रदूषित कर देते हैं जो दमा रोगियों के लिए घातक हैं। रोगी इनहेलर और जरूरी दवाएं अपने साथ ही रखें।