रोड़ पर चलते वक्त आपने अक्सर अनजान लोगों को भी लिफ्ट मांगते देखा होगा। ऐसे लोगों को कई वाहन चालक लिफ्ट दे भी देते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। अगर आप भी उन लोगों मेंसे हैं जो अनजान को लिफ्ट दे दते हैं तो अपनी इस आदत को फौरन बदल डालें। लिफ्ट लेने वाले अनजान व्यक्ति आपके लिए घातक हो सकते हैं वे लुटेरे, मादक पदार्थों के तस्कर या नशेड़ी भी हो सकतें है। यानि अनजान शख्स को लिफ्ट देना किसी भी समय आप पर भारी पड़ सकता है। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद आरोपी युवक ने उस पर ईंट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना शिमला के समरहिल क्षेत्र की है। गनीमत रही कि इससे पहले युवक ने अपने दोस्त को फोन कर दिया था जोकि कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गया और परिजनों की मदद से युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया। आईजीएमसी शिमला में युवक का उपचार चल रहा है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार भराड़ी का रहने वाला सागर 18 नवंबर की रात को अपने घर से कार में निकला और कच्चीघाटी में दोस्त के साथ समरहिल की ओर चला गए। यहां से देर रात जब युवक घर की ओर आ रहा था तो रास्ते में उसे दो युवक मिल गए जिन्हें उसने लिफ्ट दे दी। इसमें से एक युवक को उसने टुटीकंडी में छोड़ दिया और इसके बाद दोनों वापस समरहिल पहुंच गए। यहां पर उनकी गाड़ी फंस गई और दोनों धक्का लगाकर इसे निकालने लगे।
इसी दौरान सागर ने अपने दोस्त को फोन किया कि वह मौके पर आकर गाड़ी निकालने में उनकी मदद करे। शिकायतकर्ता के मुताबिक इसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी लिफ्ट लेने वाले युवक से कहासुनी हो गई। इसी बीच युवक ने उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इससे वह अचेत होकर गिर गया। इसी दौरान उसका दोस्त मौके पर पहुंच गया और उसे लहूलुहान अवस्था में देखा। दोस्त ने पुलिस और परिजनों को सूचित किया।
इसके बाद युवक को गंभीर हालत में आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया। युवक के होश में आने के बाद उसके बयान दर्ज किए हैं। इसमें उसने युवक का नाम पता नहीं होने की बात बताई है। पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।