भूषण ज्वैलर्स सोलन का खुशियों भरी दिवाली ऑफर का लक्की ड्रॉ 29 दिसंबर 2024 को, 5:30 बजे, विनय गुप्ता ने लक्की ड्रॉ में भाग लेने का किया आह्वान, पढ़ें पूरी खबर..
सोलन : (HD News); प्रदेश के मशहूर ज्वैलर भूषण ज्वैलर सोलन द्वारा त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए शुरू किए गए खुशियों भरी दिवाली ऑफर का लक्की ड्रॉ उनतीस दिसंबर रविवार को शाम साढ़े पांच बजे सोलन के माल रोड पर मुरारी मार्केट के सामने निकाला जाएगा।
भूषण ज्वैलर्स से विनय गुप्ता ने बताया कि खुशियों भरी दिवाली ऑफर को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला जिस कारण इसका समय छब्बीस दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि प्रथम तीन लक्की ग्राहकों को टियागो कार और पाँच ग्राहकों को स्कूटिया इनाम स्वरूप दी जाएंगी। इसके अलावा ढेरों आकर्षक इनाम भी ग्राहकों को दिए जाएंगे।
विनय गुप्ता ने बताया कि इस ऑफर के तहत उन्होंने पहले ही हर खरीदारी पर सभी ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार भी दिए हैं और अब दिए गए कूपनों के माध्यम से लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। उन्होंने सभी से इस लक्की ड्रॉ में भाग लेने का आह्वान किया है।