राजधानी शिमला में आज, बुधवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मामले में शिमला के विकासनगर में एक निजी बस ड्राइवर को बस चलाते हुए अचानक चक्कर आ गया। जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और तीन गाड़ियों से जाकर टकरा गई। हादसे के समय बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थी। घटना आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); शिमला जिला के उपनगर विकास नगर में बुधवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक प्राइवेट बस के ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गया। इस दौरान बस नियंत्रण से बाहर हो गई और 3 गाड़ियों से टकरा गई। इस हादसे में बस और गाड़ियों में सवार लोग सुरक्षित बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस पंथाघाटी से शिमला बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस विकास नगर पहुंची तो ड्राइवर को चक्कर आ गया और बस तीन गाड़ियों से टकरा गई।
सूचना के अनुसार बस में 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं तीनों गाड़ियों में सवार लोग भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जैसे ही बस के ड्राइवर को चक्कर आया तो साथ बैठे कंडक्टर ने तुरंत सूझबूझ से काम लेते हुए बस का स्टीयरिंग पहाड़ी की ओर मोड़ दिया। यदि कंडक्टर ऐसा नहीं करता तो बस करीब 70 फुट गहरी खाई में गिर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि बस गाड़ियों से टकरा कर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं घटना के दौरान कुछ देर के लिए सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया, जिसे पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बहाल कर दिया।
कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दीवार से भिड़ा कर रोकी बस..
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बस ड्राइवर को चक्कर आया और बस अनियंत्रित होकर गाड़ी से टकराई तो साथ बैठे कंडक्टर ने स्टेयरिंग दीवार की तरफ मोड़ दिया। जिससे बस दीवार से टकराने के बाद रुक गई। अगर कंडक्टर ने समझदारी दिखाते हुए बस का स्टेयरिंग दीवार की ओर नहीं मोड़ा होता तो बस काफी ऊंचाई से नीचे की ओर भी पलट कर गहरी खाई में जा सकती थी। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। बस में उस दौरान करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थी। गनीमत रही की सभी लोग सुरक्षित हैं। लिहाजा हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।