शिमला: (HD News); शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में एक निजी गैस्ट हाऊस में मिले शव के मामले में पुलिस ने दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितेंद्र राम (34) और उमा कुलहा (31) के रूप में हुई है, जो दोनों नेपाल के खलंगा जिले के धरचुला तहसील के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, 4 नवम्बर को गैस्ट हाऊस में एक शव बरामद किया गया था। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई कि मृतक इन दोनों आरोपियों के साथ उसी गैस्ट हाऊस में ठहरा हुआ था। आरोपियों ने मृतक का शव गैस्ट हाऊस में छोड़कर फरार हो गए थे।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर, नरेश शर्मा ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।