ग्राम पंचायत चम्यावल के मढ़ती गांव में इन दिनों तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। शिकार की तलाश में इन दिनों तेंदुआ घरों के आसपास घूम रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है और गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर..
अर्की : (HD News); अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल के मढ़ती गांव में एक गौशाला में तेंदुए ने घुसकर एक बछिया को निवाला बना लिया। जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के मुताबिक बीते रोज तेंदुएं ने गौशाला में घुसकर सुरेंद्र पुत्र चंदुराम की चार माह की बछिया को उठा लिया। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से स्थानीय डरे और सहमे हुए है।
ग्राम पंचायत चम्यावल की प्रधान उर्मिल ठाकुर ने बताया कि इस घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है और पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की गई है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए के हमलों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में घूम रहे तेंदुए को पकड़ने के लिए आसपास के जंगल में पिंजरे लगाए जाएं।
अर्की वन रेंज के ऑफिसर किशोरी भारद्वाज ने बताया कि उन्हें तेंदुए के हमले की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि स्टाफ को मौके पर भेजकर स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अकेले घर से बाहर न निकलें और बच्चों को भी अकेले बाहर न निकलने दें। उन्होंने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।