खूंखार कुत्ते... : शिमला में कुतों आतंक, 30 दिन में 30 लोगों को काटा, बच्चों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News ); राजधानी शिमला के लोअर कैथू में एक महीने से एक कुत्ता लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ। इस कुत्ते ने बीते एक महीने में लगभग 30 लोगों को अपना शिकार बनाया है। ऐसे में कैथू के लोगों का अब घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। 2 दिन पहले एक महिला को इस कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया था। बता दें कि कुत्ते के खौफ के कारण खासकर महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने इस कुत्ते की शिकायत एम.सी. के अधिकारियों को कर दी है मगर कुत्ते को पकड़ा नहीं गया। ऐसे में स्थानीय लोगों ने कुत्ते के खौफ को देखते हुए रविवार को बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में स्थानीय पूर्व पार्षद सुनीलधर, सुरेंद्र पटियाल, सीमा नेगी, प्रतिभा पांडे, संतोष, गुरजीत व प्रदीप आदि कई लोग शामिल हुए तथा समस्या से निपटने के लिए विचार विमर्श किया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि कैथू वार्ड की जनता पूर्व पार्षद सुनीलधर की अध्यक्षता में नगर निगम के महापौर व कमिश्नर से मिलेगी तथा कुत्तों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया जाएगा।
शहर में अधिकतर घरों में पालतू कुत्ते, पर नहीं है रजिस्ट्रेशन
शिमला शहर के अधिकतर मकानों में पालतू कुत्ते देखे जा सकते हैं, मगर इन कुत्तों की आधे से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है। नगर निगम शिमला की ओर से बार-बार अपील की जाती है कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाएं। यदि कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं और कुत्ता किसी को काटता है ऐसे में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लोगों का भी कहना है कि लोगों के द्वारा पाले जा रहे कुत्तों को सुबह- शाम शहर की सड़कों व रास्तों पर घुमाया जा रहा है जहां यह गंदगी फैलाते हैं जिससे स्वच्छ भारत अभियान पर ग्रहण लग रहा है। ऐसे में अब लोगों ने एम.सी. से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
पालतू व स्ट्रे डॉग, बंदरों के काटने के ये रहे पिछले मामले
शिमला शहर में स्ट्रे डॉग ही नहीं अपितु पालतू कुत्ते भी लोगों को काट रहे है। इस बारे में लोगों द्वारा पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई जाती है। स्ट्रे डॉग के काटने के मामलो में जनवरी में 79, फरवरी में 68, मार्च में 74, अप्रैल में 70 और मई माह में 61 मामले सामने आए है। पालतू कुत्तों द्वारा काटने के मामलो में जनवरी में 87, फरवरी में 90, मार्च में 107, अप्रैल में 107 और मई माह में 93 घटनाएं सामने आई है। बंदरों के काटने के मामलों में जनवरी में 30, फरवरी में 31, मार्च में 40, अप्रैल में 75 और मई में 89 मामले सामने आए है।