शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने झूठी गारंटियां देकर हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे राज्यों की जनता को ठगा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी देने वाली कांग्रेस सरकार ने पहले से मिलने वाली 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी छीना।
अनुराग ठाकुर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मुंबई में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी व शोभा करंदलाजे ने भी प्रैस वार्ता को संबोधित किया तथा हिमाचल प्रदेश के अलावा तेलंगाना व कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर अपना पक्ष रखा।
उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं को 1, 500 रुपए देने का वायदा भी झूठा निकला तथा आज हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी वेतन और पैंशनर अपनी पैंशन के लिए तरस रहे हैं।
इसके अलावा एरियर व डीए मिलना तो दूर की बात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन की पोल खुलकर रह गई है तथा वहां के अजीब फैसले आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी कांग्रेस गठबंधन वाला गठबंधन महा वसूली अघाड़ी बन जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार के नेता आर्थिक हालातों व सरकारी कुप्रबंधन पर झूठ बोलते नहीं थक रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से दी गई 10 गारंटियों में से एक भी गारंटी 2 वर्ष में पूरी नहीं हुई है। हिमाचल प्रदेश के किसानों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदने, 100 रुपए प्रति लीटर दूध खरीदने और हर वर्ष 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने जैसी गारंटी झूठी निकली है। उद्योगों को मिलने वाली बिजली को महंगा करने के अलावा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दिए जाने वाले मुफ्त पानी पर भी वसूली शुरू कर दी है।
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हिंदुओं को दुनिया में अपमानित करते हैं। कांग्रेस पार्टी जाति, धर्म, क्षेत्र व संप्रदाय के नाम पर वोट मांगती है तथा विकास से उसका कोई लेना-देना नहीं है। इसी कारण कांग्रेस को राजस्थान एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है।