शिमला: (HD News); रामपुर के तहत भद्राश से रोहड़ू संपर्क मार्ग पर सोमवार देर शाम को भद्राश से 2 किलोमीटर दूर रोहड़ू मार्ग पर एक कार टाटा पंच (एचपी 06 बी-5069) दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक कार में 3 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से 2 व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है व एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को एमजीएमएससी खनेरी उपचार के लिए भेजा गया है।
सूचना के मुताबिक गाड़ी भद्राश से ननखड़ी की तरफ जा रही थी। पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। एक घायल का खनेरी अस्पताल में इलाज जा रहा है लेकिन घायल शख्स बयान देने की हालत में नहीं है।