हिमाचल : तपोवन विधानसभा के फर्नीचर को लगा दीमक, विधायकों की कुर्सी-टेबल कर रहा चट, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए शीघ्र मुरम्मत के आदेश, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप तपोवन में 18 वर्ष पहले सात करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विधानसभा भवन के फर्नीचर को दीमक लग गया है। दीमक की यह समस्या बढ़ती जा रही है। दीमक ने खासकर विधानसभा के उस हिस्से में ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, जहां पर विधायकों का सदन चलता है। सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के बैठने वाली जगह पर कुर्सी और टेबल को दीमक चट कर रहे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के विशेषज्ञों की राय भी ली जा रही है।
धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में 18 से 21 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र चलेगा। बीते दिन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने विधानसभा भवन में जिला के तमाम विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर सत्र की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए हैं। विधानसभा भवन के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां फर्नीचर को दीमक लगा हुआ है। इसके चलते जिस कुर्सी-टेबल को दीमक ने नुकसान पहुंचाया है, उसकी शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं।दीमक नमी में पनपते हैं। लकड़ी को दीमक लगने का मुख्य कारण लकड़ी में मौजूद सेल्यूलोज होता है, जो दीमक का मुख्य आहार होता है। सेल्यूलोज, लकड़ी और घास जैसे पौधों में पाया जाने वाला एक कार्बनिक फाइबर है।
धर्मशाला में 2005 से हुई शीत सत्र की शुरुआत
धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत वर्ष 2005 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन से वीरभद्र सरकार के समय में हुई। 14 फरवरी, 2006 को वीरभद्र सिंह ने तपोवन में सात करोड़ की लागत से विधानसभा भवन का शिलान्यास किया और छह माह के भीतर ही विधानसभा भवन तैयार कर लिया गया। इसी वर्ष शीतकालीन सत्र की कार्यवाही विधानसभा भवन तपोवन में शुरू हो गई और उसके बाद से यहां शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
तपोवन स्थित विधानसभा भवन के फर्नीचर में दीमक लगा हुआ है। इस समस्या से निपटने के लिए चौधरी सरवण कुमार कृषि विवि के विशेषज्ञों की राय भी ली गई है। खराब फर्नीचर की मरम्मत की जा रही है। भवन में दीमक की समस्या से बचने के लिए ट्रीटमेंट भी करवाई जा रही है।-अंकज सूद, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, शाहपुर
तपोवन स्थित विधानसभा भवन के फर्नीचर में लगी दीमक की समस्या के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पूर्व तमाम तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।-हेमराज बैरवा, उपायुक्त कांगड़ा..