कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में दो दिन में अपना दूसरा वीर जवान खो दिया है। कांगड़ा जिले के देहरा से संबंध रखने वाले असम राइफल के सूबेदार संदीप अवस्थी नागालैंड के दीमापुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका देहांत हो गया।
संदीप अवस्थी की शहादत की खबर सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा परिवार को दी गई है। शहादत की खबर सुनने के बाद से परिवार में मातम पसर गया है। जबकि, पूरे गांव में दुख का माहौल है।
बताया जा रहा है कि संदीप की पार्थिव देह बुधवार देर शाम तक पैतृक गांव में पहुंच सकती है। निधन की सूचना मिलने पर पत्नी और बेटी का रो रोकर बुरा हाल है। एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने खबर की पुष्टि की है। संदीप अवस्थी की।पार्थिव देह के गांव पहुंचने पर उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।