शिमला में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, 11 दिसंबर को बिलासपुर में सरकार के दो साल के कार्यकाल का जश्न, 25 से 30 हजार भीड़ जुटाने का लक्ष्य, सीएम सुक्खू बोले सरकार अपनी उपलब्धियों के साथ भाजपा की पांच साल की कारगुज़ारियों को जनता के बीच रखेंगे, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा करने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है जिसको लेकर आज सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में पीटर हॉफ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायकों को भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित। कार्यक्रम में 25 से 30 हजार भीड़ जुटाने का सरकार ने लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम में सरकार अपनी दो साल उपलब्धियों को जनता के बीच सांझा करेगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दो साल में कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनरों, किसान बागवानों, महिलाओं और युवाओं के हित में कार्य किया है। OPS बहाली, महिलाओं को 1500, बेरोजगारों को 20 से 25 हजार नौकरियां और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई हैं। गोबर खरीद की गारंटी और युवाओं को स्वरोजगार गारंटी को बिलासपुर से शुरू किया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा झूठ पर झूठ पर बोले जा रही है। भाजपा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में धरातल पर एक भी काम नहीं किया। भ्रष्टाचार और पेपर लीक दहेज में भाजपा ने कांग्रेस सरकार को दिया जिसमें सरकार ने नकेल कसी है। सरकार पूर्व भाजपा सरकार की कारगुज़ारियों को भी बिलासपुर में जनता के बीच सांझा करेगी। केंद्र सरकार भी हिमाचल की कांग्रेस सरकार से भेदभाव कर रही है।