मंडी: (HD News); जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास गोलीबारी की घटना में हिमाचल प्रदेश जिला मंडी का जवान इंदेश शर्मा उम्र 40 शहीद हो गया। जवान की शहादत का समाचार मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं शहीद के घर पर भी माहौल गमगीन हो गया है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मंडी जिला के उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत सरकी धार निवासी इंदेश पुत्र काली दास ने वर्ष 2002 में भर्ती होकर 6 जैक राइफल बटालियन में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। वर्तमान में वह पुंछ सेक्टर एलओसी क्षेत्र में तैनात थे। जहां बुधवार रात गोली लगने की घटना से उनकी शहादत का समाचार है। यह जानकारी सेना के माध्य्म से परिजनों को प्राप्त हुई है।
सेना की ओर से जैसे ही इंदेश के शहीद होने की खबर परिजनों को मिली तो उनके घर तथा वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद के पिता काली दास ( सेना से सेवानिवृत) ने बताया कि इंदेश कुमार एक माह की छुट्टी काटकर घर आया था, जिसमें उन्होंने एक महीना पहले पैदा हुए अपने बच्चे का नामकरण अपने परिजनों के सेलिब्रेट किया था, जिसके बाद 9 दिसंबर को बापिस ड्यूटी पर वापस लौटे थे। तथा 11 दिसंबर रात को एक घटना में शहीद हो गए। इंदेश अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों तथा एक माह के बेटे को अकेला छोड़ गए हैं।