शिमला: (HD News); ढली थाना के तहत पनोली गांव को जा रही एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। चालक हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में अनु देवी पत्नी अमर सिंह निवासी गांव जुग्गर डाकघर सतलाई तहसील और जिला शिमला ने बताया कि जब वह अपनी सास फुलमा देवी उर्फ कमला पत्नी सहज राम के साथ पनोली गांव की ओर जा रही थी तो उसी दौरान एक मोटरसाइकिल गलत दिशा में तेज गति से आया और उसकी सास फुलमा देवी को टक्कर मारकर भाग गया, जिससे उसकी सास को चोटें आईं।
यह दुर्घटना मोटरसाइकिल सवार की तेजी व लापरवाही से चलने के कारण घटित हुई। पुलिस ने बी. एन. एस. की धारा 281, 125 (ए) और 187 एम.वी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल चालक की तलाश शुरू कर दी है।