शिमला: शिमला में एक मकान में आग लग गई। जिसमें घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिससे करीब 3 लाख का नुकसान हो गया। घटना बस अड्डे के पास हुई। आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई।
लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते की विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चंद मिनटों में आग पर काबू ला लिया। जिसके कारण आग मकान के अन्य हिस्से व साथ लगते मकानों तक आग नहीं पहुंची।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। यह घर पुनीत शर्मा नाम के व्यक्ति का है।