आईजीएमसी अस्पताल में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं और अस्पताल प्रशासन मूक बना हुआ है। ऐसे में अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आईजीएमसी में एक व्यक्ति का बैग चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति सो रहे तीमारदार का बैग लेकर मौके से फरार हो गया, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला : (HD News); इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज व अस्पताल में गुरुवार को एक चोरी का मामला सामने आया है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि बलवीर नाम का तीमारदार नए ओपीडी भवन के ग्यारहवीं मंजिल पर ओपीडी के बाहर बिस्तर लगाकर सो रहा था और 11 बजे के करीब एक शातिर चोर आया और तीमारदार का डॉक्यूमेंटस, कुछ पैसों और कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरा मे चोर को साफ तौर से देखा जा सकता है।
आईजीएमसी में 180 के करीब सुरक्षा कर्मी
आईजीएमसी में 180 के लगभग सुरक्षाकर्मी तैनात है, जिनकी ड्यूटी अलग-अलग वार्ड और ओपीडी में होती है। इसके बाद भी अस्पताल में चोरी बढ़ रही हैं। शातिर लोगों की जमा पूंजी को आसानी से उड़ा रहे हैं।
दिसंबर में चोरी के आठ मामले
आईजीएमसी अस्पताल में दिसंबर में आठ चोरियां हो चुकी है। इसमें शुरुआत में ही चोरी के दो मामले सामने आ गई थे। बीते तीन दिनों मे आईजीएमसी आए एक मरीज का पर्स भी चोरी हुआ था, जिसका पता नही चल पाया। पांच दिसंबर को बुजुर्ग दंपति के 30000 भी चोरी हो गए, जिसका पता नही चल पाया।
सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं हाईटेक कैमरे
आईजीएमसी में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आईजीएमसी अस्पताल के नए ओपीडी भवन मे हर ओपीडी मे कैमरे लगाए गए है। ये ही नही सुरक्षा के लिए सभी वार्डों मे जाने से पहले तीमारदारों की एंट्री का भी की जाती है। साथ ही तीमारदारों के लिए आई कार्ड का भी प्रावधान है। हर जगह, हर वार्ड, हर ओपीडी में सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं।