कैबिनेट ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, धारा 118 के तहत दी जाने जमीन पर अब 12 फ़ीसदी लगेगी स्टांप ड्यूटी, अप्रैल महीने में होगा बीपीएल सर्वेक्षण, मानकों में बदलाव।
शिमला: (HD NEWS); हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई जिसमें मंत्रिमंडल ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और हिमाचल लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) का नाम बदलकर मनमोहन सिंह के नाम पर रखने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा कैबिनेट ने धारा 118 तहत दी जाने वाली जमीन में स्टांप ड्यूटी को बढ़ाकर 12 फीसदी करने का फैसला लिया है।
कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कैबिनेट ने अप्रैल महीने में बीपीएल का फिर से सर्वेक्षण करने को मंजूरी दी है और इसके मानकों में भी बदलाव किया जाएगा। 282 लाख परिवार बीपीएल में आयेंगे जिसमें सालाना आय की पात्रता को डेढ़ लाख करने का निर्णय लिया गया है।
केनशे के खात्मे के लिए स्पेशल टास्क फोर्स के गठन को भी मंजूरी दी गई है।इसके अलावा कैबिनेट ने सफेदा, बांस और पॉपुलर को छोड़ कर सभी तरह के पेड़ कटान पर पाबन्दी लगाने का फैसला लिया है। किसाऊ परियोजना को 90:10 के अनुपात में रखने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी है।