एक दिन के कट होने के कारण शहर के सैंट्रल जोन एरिया में माल रोड मार्निंग आपूर्ति, माल रोड ईवनिंग और स्कैंडल प्वाइंट में बाधित रही है, जबकि लक्कड़ बाजार जोन के तहत भराड़ी क्षेत्र तथा चौड़ा मैदान जोन के तहत चौड़ा मैदान और अनाडेल क्षेत्र में वीरवार को वाटर सप्लाई नहीं दी गई है। शहर के अन्य क्षेत्रों में वीरवार को आपूर्ति दी गई है।
वीरवार को सभी परियोजनाओं से शहर को 43.43 एम.एल.डी. पानी मिला है। इसके तहत गुम्मा से 19.41, गिरी से 17.41, चुरट से 3.31, सियोग से 0.13, चैयड़ से 1.01 और कोटी बरांडी से 3.70 एम.एल.डी. पानी मिला है, जिसे निर्धारित शैड्यूल के तहत आबंटित करने का दावा कंपनी प्रबंधन ने किया है। हालांकि शहर के कोल्ड जोन एरिया में सुबह के समय ठंड ज्यादा होने से कई जगहों पर आपूर्ति बाधित रही है।