शिमला : राज्य में अब शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। जहां न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 11.7, कुकुमसेरी में माइनस 10.7, समधो में माइनस 7.6 और कल्पा, भुंतर, सेओबाग व बजौरा में शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, वहीं राज्य में कोई ऐसा शहर नहीं है जहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री हो। ऐसे में राज्य के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। ऊना में तो भीषण शीतलहर देखी गई है, जबकि हमीरपुर, मंडी व बरठीं में भी शीतलहर का प्रकोप रहा।
बिलासपुर, ऊना व देहरा गोपीपुर में घना कोहरा व मंडी में मध्यम कोहरा, जबकि बिलासपुर में जमीन पर पाला पड़ा है। ऐसे में प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। शुक्रवार को तो ऊना में भी अधिकतम तापमान कम रहा और यहां 15.6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया, जबकि सबसे गर्म धर्मशाला रहा और यहां 22 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान में 17 डिग्री सैल्सियस रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार रात्रि से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते 11 व 12 जनवरी को 2 दिन बर्फबारी व बारिश का दौर जारी रहेगा। मैदानी इलाकों में बारिश, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी व बारिश होने के आसार हैं, लेकिन इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन होने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
हिमाचल में आज और कल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर शीतलहर के साथ भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट हैं, जबकि 13 व 14 जनवरी की सुबह और देर रात निचली पहाड़ियों/मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावनाएं हैं।