मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह किसी भी कार्य को आप जितने मनोयोग और परिश्रम से करेंगे आपको उसमें उतने ही शुभ फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत भले ही थोड़ी आपाधापी भरे रहे लेकिन उत्तरार्ध तक चीजें पटरी पर आ जाएंगी।
सप्ताह के मध्य से ही आपको मनोकूल परिणाम की प्राप्ति होने लगेगी। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली होगी। कारोबार से जुड़े लोगों की सप्ताह के मध्य तक कोई बड़ी कारोबारी डील हो सकती है।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको कारोबार में अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना बनेगी। मार्केट में फंसा धन आसानी से निकल आएगा। कुल मिलाकर आपकी आमदनी बढ़ेगी। नौकरीपेशा को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सीनियर और जूनियर दोनों आपके समर्थन और सहयोग के लिए तत्पर दिखाई देंगे। इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च हो सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए शुभ है। परिवार में एकता और सामंजस्य बना रहेगा। लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर उसके साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान हनुमत साधना करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य भरोसे बैठे रहने की बजाय कर्म की साख को हिलाना होगा, तभी जाकर आपको मनचाहे लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो पाएगी। इस सप्ताह आपके भीतर कार्य को टालने की प्रवृत्ति पनप सकती है। ऐसे में आलस्य छोड़कर आज के काम को आज ही समय पर पूरा करने का प्रयास करें अन्यथा हाथ आया अवसर निकल सकता है।
सप्ताह के मध्य में अचानक से सोचे हुए कार्यों में बाधाएं आने से मन खिन्न रहेगा। इस दौरान आपको अपने सेहत और संबंध दोनों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बनी रहेगी। वित्तीय दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए मध्यम फलप्रद रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही धन का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा। यदि आप व्यवसायी हैं तो कारोबार में किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें। साथ ही साथ धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें।
सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों को सीनियर के साथ किसी बात को लेकर तनाव बना रह सकता है। मनचाहे पद की प्राप्ति अथवा मनचाही जगह पर तबादले की कामना पर अड़चनें आ सकती हैं। इस सप्ताह परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। किसी विषय विशेष को लेकर परिवार के सदस्यों से अनबन होने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें।
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता एवं लाभ लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। नौकरी एवं व्यवसाय से संबंधित मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों के नेतृत्व गुण में विकास होगा। इस पूरे सप्ताह बॉस आप पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे। आपको कोई विशेष पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है।
वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह शुभ बना हुआ है। भूमि-भवन का लाभ होगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति संभव है। कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए आपकी प्रशंसा होगी। आप अपने कार्य-कौशल से अपने लिए लाभ की स्थितियां बनाने में सफल होंगे। आय के नये स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी।
मिथुन राशि के जातकों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अपनी सेहत से जुड़ी किसी भी दिक्कत को नजरंदाज करने से बचना चाहिए अन्यथा शारीरिक एवं मानसिक कष्ट हो सकता है। इस दौरान मौसमी बीमारी से बचें। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की दूर्वा चढ़ाकर पूजा एवं गणेश चालीसा का पाठ करें।
![](/images/advt/small52.gif?v=241208214825)
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपको किसी भी कार्य को आधा-अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए। किसी भी कार्य में मनचाही सफलता को पाने के लिए उसे उसे पूरे मनोयोग के साथ समय पर पूरा करने का प्रयास करें।
सप्ताह के पूर्वार्ध में भाग्य का अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण कार्यों में व्यवधान एवं विलंब देखने को मिल सकता है। इस दौरान किसी भी कार्य को टालने की स्थिति आपके लिए घातक साबित हो सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को धन का लेनदेन करते समय तथा कारोबारी डील करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता बनी रहेगी। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य फलप्रद है।
सप्ताह के पूर्वार्ध में अचानक से आए कुछेक बड़े खर्चों के कारण आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है। नौकरीपेशा जातकों पर सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे निबटाने के लिए उन्हें अधिक परिश्रम एवं प्रयास की आवश्यकता रहेगी। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी एवं व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर-कारोबार और रिश्ते-नाते की दृष्टि से पूरी तरह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपको स्वजनों के साथ अच्छे पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के प्रारंभ में किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान अचानक से लंबी अथवा लंबी दूरी की यात्रा का संयोग बनेगा। यात्रा शुभ एवं नये संपर्कों को बढ़ाने वाली रहेगी। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे थे तो इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार से संबंधित अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। नवीन रोजगार की प्राप्ति संभव है।
सप्ताह के मध्य में अटके हुए कार्यों में प्रगति आएगी। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। वेतन वृद्धि एवं पदोन्नति संभव है। आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को उनके परिश्रम का पूरा फल मिलेगा।
व्यवसाय में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति एवं लाभ होने पर संतोष का अनुभव होगा। मित्रों एवं सहयोगियों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने पर मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। दांपत्य सुख की प्राप्ति होगी।
उपाय: प्रतिदिन सूर्योपसना तथा आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। इस सप्ताह आपको पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी।
इस सप्ताह अपना काम दूसरों के भरोसे छोड़ने की भूल न करें अन्यथा उसके बिगड़ने पर आपको अपने सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। किसी भी असहज स्थिति से बचने के लिए कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर के साथ तालमेल बिठाकर चलें।
कन्या राशि के जातकों के पास सप्ताह के पूर्वार्ध में धन तो आएगा लेकिन खर्च की अधिकता उससे कहीं ज्यादा बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में कार्य विशेष को करने अथवा किसी के ईलाज आदि में बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो कागजी काम समय से निबटाते चलें और धन का लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतें।
जीवन के कठिन समय में आपके शुभचिंतक और स्वजन आपके साथ हमेशा खड़े मिलेंगे। निजी जीवन में आए दु:ख एवं परेशानियों से उबरने में आपका लव पार्टनर काफी मददगार साबित होगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
![](/images/advt/small53.jpg?v=240424030211)
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ एवं लाभप्रद साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे। पूरे सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों से सहयोग और समर्थन मिलेगा। आप पाएंगे कि विगत कुछ समय से जो आपको कार्य में अनुकूलता चली आ रही थी, इस सप्ताह भी बनी रहेगी।
सप्ताह की शुरुआत में बहुप्रतीक्षित कार्य संपन्न होने से हर्ष का अनुभव होगा। इस सप्ताह योजनाबद्ध कार्य करने से मनचाही सफलता मिलेगी। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कहीं ज्यादा शुभता एवं लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों से मुक्ति मिल सकती है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद बातचीत के जरिए दूर हो सकते हैं। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे।
सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह स्वजनों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का योग बन सकता है। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। प्रेम प्रसंग विवाह में तब्दील हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। आप पर पिता का विशेष स्नेह बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा एवं श्रीसूक्त का पाठ करें।
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी आपाधापी भरी रह सकती है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे कार्यों के लिए अधिक भागदौड़ और परिश्रम करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में निजी जीवन में अचानक से आई कोई पारिवारिक समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान किसी भी मसले पर विवाद करने से बचें और संवाद के जरिए उसका हल निकालने का प्रयास करें।
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने वरिष्ठ अथवा शुभचिंतकों की सलाह को नजरंदाज करने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में पछतावा करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपके भीतर क्रोध या फिर कहें झुंझलाहट ज्यादा बनी रह सकती है। इससे बचने की अत्यधिक आवश्यकता रहेगी।
सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए राहत भरा रहना चाहिए। सप्ताह के मध्य से आपको कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होती नजर आएंगी। इस दौरान करियर हो या फिर कारोबार उसे आगे बढ़ाने के लिए संगी-साथी काफी मददगार साबित होंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलप्रद है। लव पार्टनर से मेल-मिलाप में अड़चनें आने से मन खिन्न रहेगा। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए परस्पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखें एवं एकदूसरे की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपके लंबे अरसे से पड़े आधे-अधूरे कार्य पूरे हो सकते हैं। सौभाग्य का हर कदम पर साथ मिलने के कारण आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपना बेस्ट देने में कामयाब रहेंगे। पूरे सप्ताह आपके भीतर सकारात्मक सोच और सकरात्मक उर्जा बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप आगे बढ़कर तमाम जिम्मेदारियों को न सिर्फ स्वीकार करेंगे बल्कि उसमें बेहतर रिजल्ट देने में भी कामयाब होंगे।
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के प्रारंभ में बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। आपको इस सप्ताह परिश्रम का पूरा फल मिलेगा। व्यवसाय की दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। आपको कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती नजर आएंगी।
सप्ताह के अंत तक आप कोई बड़ी कारोबारी डील कर सकते हैं। विदेश में करियर-कारोबार बनाने के लिए प्रयासरत लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है। आत्मीय रिश्तों में प्रेम और विश्वास बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। विवाह योग्य युवकों का विवाह तय हो सकता है। इस सप्ताह आपका मन सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में खूब रमेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की पीले पुष्प चढ़ाकर पूजा एवं श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि : मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में शार्टकट अपनाने अथवा किसी नियम को तोड़ने से बचना चाहिए अन्यथा आपको आर्थिक एवं मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको अपने कागजी काम समय पर निबटा लेना चाहिए।
सप्ताह के पूर्वार्ध में परिश्रम के अनुरूप फल न मिलने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान मनचाही सफलता न मिलने के कारण आपका मन धर्म-अध्यात्म की ओर ज्यादा रमेगा। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा संभव है। करियर-कारोबार की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपको अपने कारोबारी फैसले बहुत सोच-समझकर सावधानी के साथ लेने की आवश्यकता रहेगी। असमंजस की स्थिति में कोई बड़ा निर्णय लेने की अपेक्षा उसे कुछ दिनों के लिए टाल देना बेहतर रहेगा।
इस सप्ताह आय के मुकाबले खर्च में बढ़ोत्तरी के कारण आपका बजट बिगड़ सकता है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपनी वाणी और व्यवहार में नम्रता बनाए रखें। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी कोई चिंता सता रसकती है। प्रेम-प्रसंग में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की बेलपत्र चढ़ाकर पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें।
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने धैर्य की परीक्षा देनी पड़ सकती है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको सोचे हुए कार्यों को पूरा करने में कठिनाई का अनुभव हो सकता है। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछेक परेशानियां चिंता का कारण बन सकती हैं। कुल मिलाकर करियर-कारोबार आदि की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध का समय मध्यम फलप्रद बन रहा है। इस दौरान लोगों को मिलाजुला कर चलने में ही आपका भला रहेगा।
सप्ताह के मध्य में अपने क्रोध पर काबू रखें और लोगों की छोटी-मोटी बातों पर रिएक्ट करने से बचें। इस दौरान कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से किसी बात को लेकर तनाव होने की आशंका बनी रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए उत्तरार्ध का समय चुनौती भरा रहेगा। इस दौरान उन्हें बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।
सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी सरकारी निर्णय से आपको परेशानी का अनुभव हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में खर्चों में वृद्धि होने से बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है। इस सप्ताह छोटे भाई अथवा बहन से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है। प्रेम संबंध और वैवाहिक संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए संवाद बनाए रखें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
मीन राशि : मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों को समय से पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह किसी थोड़ी सी लापरवाही के चलते आपके बने-बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं। इस सप्ताह भाग्य का अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण कार्यों में व्यवधान आ सकता है। परिश्रम के अनुकूल फल न मिलने के कारण मन खिन्न रहेगा।
सप्ताह के पूर्वार्ध में अचानक से आई कोई बड़ी समस्या के चलते आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह आवेश में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं प्रतीत हो रहा है। ऐसे में सप्ताह की शुरुआत से धन का प्रबंधन करके चलें और खुले हाथ से खर्च करने से बचें।
नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में उन लोगों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी जो हर समय आपको नीचा दिखाने के लिए षडयंत्र रचते रहते हैं। अपने उच्च अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखें तथा अपने दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वहन करें। इस सप्ताह गलतफहमियों के चलते आपका प्रेम संबंध प्रभावित हो सकता है। लव पार्टनर से बेहतर रिश्ते बनाए रखने के लिए उसके साथ संवाद बनाए रखें। अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय जीवनसाथी के लिए जरूर निकालें और उसकी भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और दैनिक पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों / ज्योतिषियों / पंचांग / प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं /धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
![](/images/advt/small56.jpg?v=241130202009)