मेक्सिको से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस आग का गोला बन गई। इस हादसे में जहां 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये बस 48 लोगों को लेकर जा रही थी। पढ़ें पूरी खबर..
मैक्सिको : दक्षिणी मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई। हादसे में बस में सवार 48 यात्रियों में से 41 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में 38 यात्री और दो चालक शामिल हैं। हादसे के समय बस कैनकन से टबैस्को आ रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 38 शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। ताबास्को राज्य की सरकार ने हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बस पूरी तरह से जल गई है। ट्रक से टक्कर के बाद आग लग गई थी। हादसा शहर एस्कार्सेगा के पास हुआ। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बस ऑपरेटर टूर अकोस्टा की बस टूरिस्टों को लेकर सफर पर निकली थी। बस में करीब 48 लोग सवार थे, जो हादसे का शिकार हुए हैं। कंपनी की ओर से हादसे की जांच कराई जा रही है। पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर हादसा कैसे हुआ? जब हादसा हुआ, बस की स्पीड कितनी थी? हादसे के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हादसा पीड़ित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, घायलों ने बताया है कि आग की कुछ ही पलों में पूरी बस को चपेट में ले लिया था। बस पिघलती चली गई और लोगों की चीखें एक-एक करके शांत होती चली गईं। कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया।