नेपाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (एक्स), यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन करने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार ने कहा कि जिन कंपनियों ने तय समय सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, वे अब देश में काम नहीं कर पाएंगी। पढ़ें पूरी खबर..
नेपाल में अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (एक्स), यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। नेपाल सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए इन्हें बैन करने का आदेश जारी कर दिया है।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले सोशल मीडिया नेटवर्क्स को अब नेपाल टेलीकॉम द्वारा निष्क्रिय किया जाएगा। यह फैसला संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया।
सात दिन की डेडलाइन खत्म
सरकार ने इन कंपनियों को सात दिन के भीतर मंत्रालय में रजिस्टर होने की समय सीमा दी थी। तय समय बीत जाने के बावजूद फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की। इसके बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इन प्लेटफॉर्म्स को बंद करने का आदेश दिया।
केवल ये प्लेटफॉर्म रहेंगे सक्रिय
इस बैन के बाद नेपाल में कानूनी रूप से सिर्फ वही सोशल मीडिया नेटवर्क्स काम कर पाएंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें टिकटॉक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव शामिल हैं।
जनता पर बड़ा असर
फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स नेपाल में बड़ी संख्या में उपयोग किए जाते हैं। ऐसे में सरकार का यह फैसला आम यूजर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और व्यवसायों पर गहरा असर डालेगा। 