हिमाचल प्रदेश के मंडी एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक-परिचालक को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6:50 बजे न्यू प्रेम निजी बस मनाली से पठानकोट जा रही थी। जब यह बस बनाला के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक बस पर पत्थर गिर गए। इससे बस पलट गई। हादसे के समय बस में चालक-परिचालक के अलावा दो अन्य लो सवार थे। चालक जसबंत सिंह व परिचालक अंकुश को चोटें आई हैं । दोनों को उपचार के लिए सीएचसी नगवाईं ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है ।

मंडी : (HD News); हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में सफर के दौरान कभी-कभी कुदरत भी चुनौती बन जाती है। ऐसा ही एक हादसा शुक्रवार सुबह पेश आया, जब मनाली से पठानकोट जा रही एक निजी बस (HP63D-5511) पर बनाला के पास अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि हादसा बड़ा रूप नहीं ले सका।
बस में उस वक्त चालक व परिचालक के अलावा सिर्फ 2 यात्री ही मौजूद थे, जिससे भारी जनहानि होने से बच गई। हादसे में बस चालक जसवंत सिंह और परिचालक अंकुश को चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवांई ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हिमाचल में बीते 24 घटें से भारी बरसात और बर्फबारी जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सतर्क रहें।
