
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आगामी चार दिनों तक माैसम खराब बना रहेगा। शिमला में भी आज बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटों के दाैरान मनाली में 7.0, सांगला 2.6, जोत 1.2 और भुंतर में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं गोंदला में 13, कुकुमसेरी 5.9 और केलांग में 4.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।

इतने दिन खराब रहेगा माैसम
विभाग के अनुसार 14 और 16 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 15 मार्च को अधिकांश स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 15 और 16 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 18 से 20 मार्च तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं।
