भांबला के समीप भोलूघाट पर ऊना-जाहू-कलखर सड़क मार्ग पर एक निजी बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। इनमें से पांच गंभीर रूप से घायलों को उपचार हेतु बल्द्वाड़ा अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह बस कुल्लू से धर्मशाला की ओर जा रही थी। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
शिमला: (HD News); 29 अप्रैल — ऊना-जाहू-कलखर सड़क मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जब एक निजी बस भोलूघाट के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार कुल 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बल्द्वाड़ा अस्पताल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह निजी बस कुल्लू से धर्मशाला की ओर जा रही थी। भोलूघाट के पास अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस के अनुसार, घायलों को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद पांच गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए बल्द्वाड़ा रेफर किया गया है। फिलहाल बस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि यह हादसा चालक की लापरवाही अथवा ब्रेक फेल होने के कारण हो सकता है।
स्थानीय प्रशासन ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग को दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही है।
