मंडी (24 जुलाई 2025): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में HRTC की बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक 16 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जमनी से सरकाघाट की ओर जा रही थी जब वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और लगभग 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में 20 से 25 सवारियां मौजूद थीं।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता से घायलों को तुरंत सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।