शिमला (HD News): हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सतलुज नदी उफान पर है। इसके चलते मंडी-करसोग सड़क मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, सतलुज के जलस्तर में बढ़ोतरी से तत्तापानी ब्रिज पर भी खतरा मंडराने लगा है।
सतलुज का बढ़ा जलस्तर, सड़क मार्ग पर संकट
सोमवार देर रात सतलुज नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे तत्तापानी क्षेत्र में सड़क और पुल दोनों पर दबाव बढ़ गया। मंडी-करसोग सड़क मार्ग पर जगह-जगह दरारें आ गईं और सड़क का बड़ा हिस्सा सतलुज में समा गया। इसके कारण अब इस मार्ग पर बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह ठप हो गई है।

यात्रियों के लिए प्रशासन की पहल
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन और परिवहन विभाग ने एचआरटीसी की ट्रांसशिपमेंट सेवा शुरू कर दी है। अब सुन्नी और तत्तापानी से यात्रियों को ट्रांसशिपमेंट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो।
प्रशासन अलर्ट पर
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सतलुज नदी के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा कारणों से लोगों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी गई है। साथ ही तत्तापानी ब्रिज की स्थिति पर भी प्रशासन कड़ी नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।