करसोग में भारी बारिश ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया। माहूंनाग क्षेत्र के गांव झुंझरू (शैंदल) में आज सुबह अचानक पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा नीचे आ गया, जिससे स्थानीय निवासी हेमराज शर्मा के घर का लैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पहले भी परिवार ने सरकार से सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई न होने के चलते अब यह हादसा घटित हुआ है। पढ़ें पूरी खबर..
करसोग : (HD News); भारी बारिश का कहर एक बार फिर करसोग तहसील में देखने को मिला। आज सुबह (04 सितंबर 2025) माहूंनाग क्षेत्र के गांव झुंझरू (शैंदल) निवासी हेमराज शर्मा के घर के पास से गुजरने वाली सड़क के ऊपर की पहाड़ी अचानक दरक गई। पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों और मलबे ने घर के ऊपर बने लैंटर को बुरी तरह तोड़ डाला।
प्रभावित परिवार ने बताया कि वे इससे पहले भी दो बार सरकार को इस क्षेत्र में ढलान (स्लोप) को मजबूत करने और सड़क के ऊपर सुरक्षा दीवार (प्रोटेक्शन वॉल) लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

उन्होंने सरकार, उपायुक्त मंडी और जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से इस घटना का संज्ञान लेकर शीघ्र सहायता प्रदान करने की अपील की है। साथ ही संबंधित विभाग को सड़क किनारे सुरक्षा दीवार बनाने के आदेश देने की भी मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
लगातार हो रही बारिश के चलते करसोग क्षेत्र में भूस्खलन और पहाड़ी दरकने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
करसोग के माहूंनाग क्षेत्र की यह घटना एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। यदि समय रहते सुरक्षा दीवार बनाई गई होती तो यह नुकसान टल सकता था। अब ज़रूरी है कि प्रशासन तुरंत प्रभावित परिवार को सहायता प्रदान करे और क्षेत्र में स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।