हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंडी जिले के धर्मपुर में सोमवार देर रात हालात तब बिगड़ गए जब अचानक आए पानी के सैलाब ने पूरे बस स्टैंड को अपनी चपेट में ले लिया। तेज धारा में HRTC की कई बसें बह गईं और खड़ी गाड़ियों को भी भारी नुकसान पहुंचा। इस आपदा से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। पढ़ें पूरी खबर..
मंडी/धर्मपुर : (HD News); भारी बारिश ने मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। सोमवार देर रात अचानक आए पानी के सैलाब ने धर्मपुर बस स्टैंड को जलमग्न कर दिया। तेज धारा में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की कई बसें बह गईं, जबकि कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में बस स्टैंड और आसपास का इलाका नदी जैसा बन गया। वहां खड़ी बसों और गाड़ियों को पानी ने अपनी चपेट में ले लिया। कई निजी वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
बारिश से क्षेत्र की सड़कों पर भी भारी नुकसान हुआ है। जगह-जगह भूस्खलन की वजह से यातायात प्रभावित हो गया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों में दहशत का माहौल है।

धर्मपुर की यह घटना साफ दिखाती है कि लगातार हो रही बारिश और अचानक बढ़ते जलस्तर से हिमाचल के पहाड़ी इलाके कितने असुरक्षित हो गए हैं। बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगह पर बसों और गाड़ियों का बह जाना स्थिति की गंभीरता को उजागर करता है। भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए ठोस व्यवस्था करना बेहद जरूरी है।