मंडी: (HD News); हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में मंगलवार सुबह भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब पांच बजे हुए भूस्खलन में खूबराम का मकान मलबे में दब गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों को ग्रामीणों व प्रशासन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मृतकों की पहचान 64 वर्षीय टांगू देवी, 33 वर्षीय कमला देवी और 8 वर्षीय भीम के रूप में हुई है। हादसे में खूबराम और उनकी पत्नी दर्शनी देवी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

पोस्टमॉर्टम के लिए सुंदरनगर अस्पताल भेजे शव : हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। तीनों मृतकों के शव नजदीक के सुंदरनगर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम को भेज दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात से मंडी जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां-नाले उफान पर हैं और कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं।
आज भी बारिश का अलर्ट : बता दें कि, मंडी में रात में भारी बारिश हुई। इससे नदी-नाले फिर से उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार को) भी तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी कर रखा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने, नदी-नालों व लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है।