शिमला से धर्मशाला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस शिमला के घणाहटी में दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची। ब्रेक फेल होने के बावजूद चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को सुरक्षित रोक लिया। बस में सवार सभी 25 यात्री सकुशल हैं।

शिमला: (HD News); शिमला से धर्मशाला जा रही हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की एक बस आज घनाहट्टी के पास एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। बस की ब्रेक अचानक फेल हो गई, लेकिन चालक की सूझ-बूझ और त्वरित निर्णय से सभी यात्रियों की जान सुरक्षित रही।

मिली जानकारी के अनुसार, बस में करीब 25 यात्री सवार थे। घटना के समय चालक ने बस को सड़क किनारे सावधानीपूर्वक मोड़ते हुए नियंत्रित किया, जिससे बस पलटने या गहरी खाई में गिरने से बच गई।

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने चालक की समझदारी और हिम्मत की सराहना की है। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। HRTC अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और तकनीकी टीम को बस की ब्रेक सिस्टम की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

