शिमला (HD News): हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िले के रामपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मुंबई की एक महिला पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रामपुर उपमंडल के ज्यूरी के पास पेट्रोल पंप के समीप उस समय हुआ जब पर्यटक अपनी बाइक पर किन्नौर की ओर जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पर्यटक समूह शिमला से किन्नौर की यात्रा पर निकले थे। इसी दौरान उनकी बाइक (नंबर CH-1CH-2860) एक तेल से भरे टैंकर (PB 65GB 7856) से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक चला रहा उसका भाई सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतका की पहचान रचना सोनाली (44), पत्नी जवाहर सोनाली, निवासी ग्रेटर मुंबई (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। घायल युवक चिराग कैनिमा को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत खनेरी अस्पताल, रामपुर पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह के समय हुआ जब सड़क पर ट्रैफिक सामान्य था। बताया जा रहा है कि मृतका का पति भी इस यात्रा पर साथ था, लेकिन वह दूसरी बाइक पर सवार था और कुछ दूरी पर पीछे चल रहा था। जैसे ही उसने हादसे की सूचना सुनी, वह मौके पर पहुंचा और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा मोड़ पर वाहन नियंत्रण खोने से हुआ, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्यूरी के पास का यह मार्ग संकरा और ढलान वाला है, जहां अक्सर तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बनते हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां पर स्पीड कंट्रोल और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है। इस हादसे से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में गहरा शोक छा गया है।

