शिमला। (HD News) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठी क्षेत्र के मलारी गांव के पास भल्लू पुल के समीप बीती रात एक भयावह हादसा पेश आया, जब एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आकर मलबे में दब गई। इस भीषण दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रशासन को हादसे की सूचना मिली, तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य पूरी रात चलता रहा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बस में कुल 18 लोग सवार थे, जिनमें 16 की मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी घायल हैं। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद हृदयविदारक है और सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी भी राहत कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 20 जून से प्रदेश में भारी वर्षा जारी है, जिसके चलते लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं और यह हादसा भी इसी प्राकृतिक आपदा का परिणाम है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने दाडलाघाट में स्कूली छात्राओं पर दर्ज एफआईआर के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अर्की में आयोजित महिला जनसमागम कार्यक्रम में लगभग 15, 000 महिलाएं शामिल हुई थीं, जिसमें दूध के दाम बढ़ाने और महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ देने की घोषणाएं की गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी की गई, जबकि यह आयोजन सरकारी कार्यक्रम था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा किसान और महिला विरोधी राजनीति कर रही है, और सरकार ने इस मामले में उचित संज्ञान लिया है।
