जिला पटवार एवं कानूनगो महासंघ सोलन की पुनर्गठन बैठक 5 अक्तूबर को उपायुक्त कार्यालय सोलन में उत्साहपूर्ण और सौहार्द के माहौल में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस दौरान सुमित ठाकुर को महासंघ का नया जिला अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही संगठन में नेतृत्व और एकता की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पढ़ें विस्तार से..

सोलन : (HD News); जिला पटवार एवं कानूनगो महासंघ सोलन की पुनर्गठन बैठक शनिवार को उपायुक्त कार्यालय सोलन में उत्साहपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस अवसर पर संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। सर्वसम्मति से चुने गए सुमित ठाकुर को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि कृष्ण प्रकाश को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रितू को महासचिव और प्रतीक शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बैठक में संगठनात्मक एकता और सहयोग की झलक साफ दिखाई दी। नई कार्यकारिणी में युवा उत्साह और अनुभवी नेतृत्व का संतुलित मिश्रण देखने को मिला, जिसे संगठन के लिए एक सशक्त कदम माना जा रहा है। सदस्यों ने इस गठन को महासंघ के भविष्य को नई दिशा देने वाला निर्णय बताया।
राज्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमनदीप सिंह साहिबी, कपिल देव चौहान और दिनेश कपिला को चुना गया। चंदन गुप्ता को प्रेस सचिव का दायित्व सौंपा गया, जबकि जगदीप, मंदीप, श्रुति, दिव्या और देवेंद्र को उप प्रधान बनाया गया। इसके अलावा गुरमीत कौर, विक्की और विनीत को संयुक्त सचिव, विक्रम कुमार और नवीन कुमार को सलाहकार, प्रवीण शर्मा को मुख्य सलाहकार तथा रवि और अनमोल को लेखा परीक्षक नियुक्त किया गया।

प्रचार की जिम्मेदारी कोमल गर्ग को दी गई, जबकि स्नेहा, लक्ष्य गुप्ता और बेअंत सिंह को संगठन सचिव की भूमिका सौंपी गई। नई टीम ने संकल्प लिया कि वह संगठन की मजबूती, पारदर्शिता और सदस्य हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करेगी।
यह चुनाव प्रक्रिया संघ के वरिष्ठ सेवानिवृत्त सदस्यों रमेश चंदेल, सूरज प्रकाश पाल और जियालाल की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन ने न केवल प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया, बल्कि संगठन के भीतर एकता और सहयोग की भावना को भी प्रबल किया।

नई कार्यकारिणी के गठन के साथ महासंघ सोलन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। सदस्यों का विश्वास है कि युवा नेतृत्वकर्ता सुमित ठाकुर के मार्गदर्शन में संगठन और अधिक संगठित, सशक्त और परिणाममुखी रूप में उभरेगा। यह पुनर्गठन न केवल कर्मचारियों के हितों की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि संगठनात्मक एकता और जिम्मेदारी की नई मिसाल भी प्रस्तुत करता है। 
उपायुक्त कार्यालय सोलन में आयोजित जिला पटवार एवं कानूनगो महासंघ की पुनर्गठन बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी के सदस्य।
