हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HPSDMA) द्वारा आपदा जागरूकता अभियान “समर्थ - 2025” के अंतर्गत मंगलवार को शिमला के आनंदपुर स्थित सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी (CSLC) में सुरक्षित निर्माण मॉडल पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से चयनित छात्रों ने भूकंपरोधी और आपदा-सहनशील निर्माण तकनीकों पर आधारित अपने नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए, जिनका मूल्यांकन तकनीकी, रचनात्मकता और व्यवहारिकता के विभिन्न मानकों पर किया गया।
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HPSDMA) द्वारा आज “सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी (CSLC), आनंदपुर – शिमला” में सुरक्षित निर्माण मॉडल पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह प्रतियोगिता महीने भर चलने वाले राज्यव्यापी आपदा जागरूकता अभियान “समर्थ – 2025” का एक प्रमुख हिस्सा है, जिसे 1 से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आपदा जोखिम न्यूनीकरण, सामुदायिक तैयारी और सुरक्षित निर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रतियोगिता को तीन चरणों - ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित किया गया। इसमें हाई स्कूल, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और कॉलेज की तीन श्रेणियों में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रत्येक जिले से चयनित प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर भूकंपरोधी और आपदा-सहनशील निर्माण तकनीकों पर आधारित अपने नवीन और तकनीकी रूप से सशक्त मॉडल प्रस्तुत किए।

प्रतिभागियों का मूल्यांकन संरचनात्मक सुरक्षा और स्थायित्व, डिजाइन में नवाचार और रचनात्मकता, तकनीकी सटीकता, स्थानीय परिप्रेक्ष्य से प्रासंगिकता, सततता और पर्यावरण मित्रता, अवधारणा की स्पष्टता, व्यावहारिकता तथा संपूर्ण प्रस्तुति की गुणवत्ता जैसे विभिन्न मानकों पर किया गया।
इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवा इंजीनियरों में हिमालयी क्षेत्र की भौगोलिक व जलवायु परिस्थितियों के अनुरूप सुरक्षित निर्माण प्रथाओं को अपनाने की प्रेरणा देना है। HPSDMA के माध्यम से राज्य में आपदा-प्रतिरोधी अवसंरचना निर्माण और सुरक्षा की संस्कृति को सशक्त बनाना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शीर्ष तीन विजेता मॉडल आगामी 14 अक्टूबर 2025 को शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदर्शित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (IDDRR) के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
