रोहड़ू, 15 अक्टूबर: हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहड़ू में बुधवार को विज्ञान मेले का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने शिरकत की और विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित विज्ञान मॉडल्स की सराहना की।
मेले में छात्र-छात्राओं ने अपने नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। मॉडल्स के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि व्यवहारिक जीवन का अहम हिस्सा है।
विद्यालय के विज्ञान अध्यापक दिनेश शर्मा, अंकिता शर्मा और दिव्या ठाकुर ने बताया कि ऐसे आयोजन छात्रों को प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान को सरल और रोचक ढंग से समझने का अवसर प्रदान करते हैं।
इस मेले में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने अभिनव विचारों को मॉडल्स के जरिए प्रस्तुत किया। प्रमुख प्रतिभागियों में रूद्र प्रताप सिंह, अथर्वदेव सिंह चौहान, अर्श शर्मा, पर्व सोनी, दिव्यांशु चौहान, अनिरुद्ध शर्मा, सृजन ग्रिबटा, अनुष्का नेगी, यांशिका सकटा, सोनम डोगरा, प्रिंस हिमालयन, जियाना ठाकुर, मयंक शर्मा, मोक्ष कैलानटा, रुद्रंश कँवर, अविराज कँवर, कृष ठाकुर, सजल जिलटा, काव्यांश, वृतिका बगलाट, किंजल सकता, नदीका चौहान, साया मेहता, एंजेल बलूनी, राशि भागटा, अद्विका कैलानटा, मानिक डोगरा, प्रणव हिमलायन, सिमरन तेगता, अनुराग मेहता, उदय खुराना, नक्श थारटा, कार्त्तिक ठाकुर, पलक शीटा, मधु सीसटा, सृष्टि जनता, सिद्धार्थ शर्मा, सोनाक्षी मातराट, प्रांजल चौहान, हर्षिता शर्मा, महक ठाकुर, हार्दिक ओज जिंटा, ओजस थोलाटू, कृष जोगटा, एरिक चौजन, ईशान मेहता, नागेश्वर नेग, हर्षिता मोलत, अवनि ठाकुर, तनवी देल्ठी, समायरा सोकटा, परिधि ठाकुर, ईवा बशाटा, एविक देल्ठी, प्रज्वल भारद्वाज, सिमरन शर्मा, अरनव शर्मा और प्रज्ञा शर्मा आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन दिनेश शर्मा और प्रधानाचार्या रंजू शर्मा ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि —
> “विज्ञान को केवल किताबों में नहीं, बल्कि प्रकृति और दैनिक जीवन के अनुभवों से जोड़कर समझना ही वास्तविक शिक्षा है।”
इस अवसर पर अभिभावक संघ की प्रधान बिरदा रेस्टा, उपप्रधान राकेश ठाकुर, सचिव स्वीटी शर्मा, सहसचिव निधि ठाकुर, समस्त कार्यकारिणी सदस्य, अभिभावक और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रशासन के नगेंद्र लूटा, जगदेव चौहान, दिनेश शर्मा, पवन सुर्यान, बलवंत शर्मा, पृथ्वीराज नेगी, बंदना शर्मा, सुरुचि शर्मा, निधि चौहान, पूजा ठाकुर, कुलदीप, मधु दत्ता, हितम्वदा राणा, आँचल शर्मा, अजय शर्मा, वनिता चौहान, रविकांता, अंकिता शर्मा, पूजा कल्याण, नितिका राठौर और श्रुति शर्मा सहित पूरे स्टाफ के सहयोग से किया गया।
विज्ञान मेले का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और यादगार अनुभव बन गया, जिसने विज्ञान के प्रति उनकी जिज्ञासा और नवाचार भावना को नई दिशा दी।