शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुन्गा में चार दिवसीय शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का भव्य आगाज हुआ। फेस्टिवल की शुरुआत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर देश-विदेश से आए करीब 60 पैराग्लाइडर आसमान में अपने रंग बिखेर रहे हैं।
यह तीसरा मौका है जब जुन्गा की खूबसूरत घाटियों में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस बार आयोजन विशेष है क्योंकि इसमें प्री वर्ल्ड कप और प्री एशियन लीग चैम्पियनशिप का भी आयोजन हो रहा है। देश के 10 राज्यों और 7 देशों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

फेस्टिवल के दौरान 60 से अधिक लघु, सूक्ष्म और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिनसे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। साथ ही पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शानदार प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं। रविवार को ग्रेट खली (पूर्व WWE रेसलर) भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
ग्लाइड-इन के सीईओ अरुण रावत ने बताया कि जुन्गा में तीसरी बार यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा, “प्री वर्ल्ड कप और प्री एशियन लीग जैसे आयोजनों से हिमाचल प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ऊँचा होगा।”

मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को नई पहचान देंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू स्वयं फेस्टिवल में आना चाहते थे, लेकिन कैबिनेट मीटिंग के कारण नहीं आ सके। फिर भी सरकार का पूरा सहयोग आयोजकों के साथ है।
प्रतिभागियों ने कहा कि जुन्गा की खूबसूरत वादियों के बीच उड़ान भरना बेहद रोमांचक और यादगार अनुभव है। उन्होंने बताया कि यहां लगभग 5 मिनट की फ्लाइट होती है, जो एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेहद उत्साहजनक है।
शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल न सिर्फ एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि प्रदेश के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई उड़ान दे रहा है। जुन्गा की वादियों में उड़ते पैराग्लाइडर अब प्रदेश के पर्यटन की नई पहचान बनते जा रहे हैं।
