सचिवालय के बाहर दृष्टिहीनों का प्रदर्शन - बोले, “सहारा पेंशन बंद कर सरकार ने छीनी रोशनी की आस”, अब करेंगे आमरण अनशन और नग्न प्रदर्शन की चेतावनी - पढ़ें पूरी खबर       लायंस क्लब शिमला ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 168 लोगों को मिली चिकित्सा सुविधा - पढ़ें पूरी खबर       सोमवार का राशिफ़ल: 27 अक्तूबर 2025; आज इन राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी और बड़ी खुशखबरी मिलने की है संभावना, पढ़ें दैनिक राशिफल       विक्रमादित्य सिंह का ऐलान: हर गांव तक पहुँचेगा विकास, केंद्र से मिली 4500 करोड़ की मदद, नवंबर में 1500 किमी सड़कों के निर्माण को मिलेगी मंजूरी - पढ़ें पूरी खबर..       साप्ताहिक राशिफल: 27 अक्टूबर – 2 नवंबर 2025 | जाने सभी 12 राशियों का भविष्यवाणी -       आईटी नियमों में बड़ा बदलाव: 15 नवंबर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नए नियम होंगे लागू - अवैध कंटेंट हटाना होगा 36 घंटे में, पढ़ें विस्तार से..       हिमाचल मंत्रिमंडल ने लिया बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक टैक्सियों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सौर ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में दी मंजूरी - पढ़ें मंत्रिमंडल के सारे अहम फैसले विस्तार से -       सोलन में करोड़ों के डिफॉल्टर पर शिकंजा - ₹3.49 करोड़ का कर्ज न चुकाने पर 71 वर्षीय व्यापारी रविंदर नाथ गिरफ्तार - पढ़ें पूरी खबर..       शिमला के जुन्गा में शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आगाज, देश-विदेश के 60 पैराग्लाइडर ले रहे हैं हिस्सा - पढ़ें पूरी खबर..       शनिवार का राशिफल: 25 अक्तूबर, 2025; 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ? पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल..      

हिमाचल | शिमला

लायंस क्लब शिमला ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 168 लोगों को मिली चिकित्सा सुविधा - पढ़ें पूरी खबर

October 27, 2025 10:14 AM
फोटो सोर्स : सोशल मीडिया
Om Prakash Thakur

शिमला: (HD News); लायंस क्लब शिमला ने समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रविवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर, शिमला में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। इस शिविर का आयोजन मैक्स अस्पताल, मोहाली के सहयोग से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

शिविर का शुभारंभ शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने लायंस क्लब शिमला की सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि क्लब द्वारा इस तरह के शिविर जनता के स्वास्थ्य हित में अत्यंत सराहनीय कदम हैं। उन्होंने कहा - “लायंस क्लब जैसी संस्थाएं समाज के उन वर्गों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचा रही हैं जो सामान्यतः अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते। यह सच्ची सेवा और जनकल्याण का कार्य है।” विधायक जनारथा ने आशा व्यक्त की कि लायंस क्लब भविष्य में भी इस तरह के प्रयासों को नियमित रूप से जारी रखेगा।

 168 लोगों की हुई जांच, ₹45, 000 की दवाएं वितरित

शिविर में लगभग 168 लोगों की विभिन्न रोगों की जांच की गई। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, बोन मिनरल डेंसिटी (BMD), पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT) और अन्य सामान्य जांच कीं। शिविर में आए मरीजों को उनकी रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया और करीब ₹45, 000 मूल्य की निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।

लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर में आने वाले अधिकांश लोग ऑर्थो (हड्डी व जोड़ दर्द), ब्लड प्रेशर, शुगर, तथा सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित पाए गए। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता पर भी विशेष सत्र आयोजित किया गया।

 मैक्स अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवाएं

मैक्स अस्पताल, मोहाली की विशेषज्ञ टीम ने इस शिविर में अपना योगदान दिया। इसमें डॉ. गुरजोत (मेडिसिन विभाग), डॉ. अर्जुन (ऑर्थोपेडिक विभाग) तथा डॉ. शिवम (बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट विशेषज्ञ) शामिल रहे। डॉक्टरों ने लोगों को जीवनशैली में सुधार, नियमित जांच और समय पर उपचार की अहमियत समझाई।

एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, मैक्स हॉस्पिटल मोहाली डॉ. पिनाक मौदगिल ने कहा — “हमारा उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सेवाएं केवल अस्पताल की दीवारों तक सीमित न रहें, बल्कि सीधे जनता तक पहुंचें। नियमित हेल्थ चेक-अप गंभीर बीमारियों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाते हैं। समय पर जांच और इलाज से कई बड़ी बीमारियों से बचाव संभव है।”

 लायंस क्लब ने बढ़ाया सेवा का दायरा

लायंस क्लब शिमला के अध्यक्ष लायन गोपाल कृष्ण वैद ने कहा कि क्लब समाज की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी दिनों में क्लब नेत्र जांच शिविर और 9 नवंबर को रिज मैदान में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा।उन्होंने कहा - “हमारा संकल्प है कि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जाए। सेवा ही हमारा धर्म है और समाज के सहयोग से हम इसे निरंतर निभाते रहेंगे।”

क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन मनमोहन वर्मा ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल विश्वभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में भी लायंस क्लब अपने स्वैच्छिक अभियानों के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है।

 सदस्यों ने निभाई सक्रिय भूमिका

शिविर के आयोजन में लायन गोपाल कृष्ण वैद (अध्यक्ष), लायन मनमोहन वर्मा (जोन चेयरपर्सन), लायन विकास सेठ (प्रोजेक्ट चेयरपर्सन), लायन के.आर. शर्मा (कोषाध्यक्ष), लायन दलीप शर्मा (संयुक्त सचिव), लायन एम.के. शर्मा (उपाध्यक्ष), लायन संजीव, डी.वी. पठानिया, पी.एस. पंवार, लायन अनिल सूद, लायन सोहन शर्मा सहित कई सदस्यों और उनके परिवारों ने भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर शिविर की सफलता सुनिश्चित की और स्वास्थ्य जांच प्रक्रिया में मरीजों को हर संभव सहयोग दिया।

 स्वस्थ समाज की दिशा में सराहनीय कदम

लायंस क्लब शिमला का यह प्रयास केवल एक स्वास्थ्य शिविर नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस तरह के आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ निःस्वार्थ सेवा की भावना को भी सशक्त करते हैं।नियमित जांच, सही जीवनशैली और समय पर उपचार के महत्व को समझाते हुए क्लब ने यह संदेश दिया कि — “स्वस्थ नागरिक ही मजबूत समाज की नींव हैं।”


 

 

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

सचिवालय के बाहर दृष्टिहीनों का प्रदर्शन - बोले, “सहारा पेंशन बंद कर सरकार ने छीनी रोशनी की आस”, अब करेंगे आमरण अनशन और नग्न प्रदर्शन की चेतावनी - पढ़ें पूरी खबर

विक्रमादित्य सिंह का ऐलान: हर गांव तक पहुँचेगा विकास, केंद्र से मिली 4500 करोड़ की मदद, नवंबर में 1500 किमी सड़कों के निर्माण को मिलेगी मंजूरी - पढ़ें पूरी खबर..

आईटी नियमों में बड़ा बदलाव: 15 नवंबर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नए नियम होंगे लागू - अवैध कंटेंट हटाना होगा 36 घंटे में, पढ़ें विस्तार से..

हिमाचल मंत्रिमंडल ने लिया बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक टैक्सियों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सौर ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में दी मंजूरी - पढ़ें मंत्रिमंडल के सारे अहम फैसले विस्तार से -

सोलन में करोड़ों के डिफॉल्टर पर शिकंजा - ₹3.49 करोड़ का कर्ज न चुकाने पर 71 वर्षीय व्यापारी रविंदर नाथ गिरफ्तार - पढ़ें पूरी खबर..

शिमला के जुन्गा में शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आगाज, देश-विदेश के 60 पैराग्लाइडर ले रहे हैं हिस्सा - पढ़ें पूरी खबर..

लायंस क्लब शिमला का जनसेवा अभियान: 26 अक्टूबर को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, मिलेगा फ्री इलाज और दवाइयाँ - पढ़ें पूरी खबर..

शिमला : लोअर बाजार का नाम बदलने पर व्यापारी भड़के, MBA ने कहा - "इतिहास मिटाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं!” - नगर निगम को दी कड़ी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर..

🌸 भाई दूज 2025: आज बहनें करें भाई की लंबी आयु की कामना, जानें शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व

🐾 हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह ग्रामीण घायल - पढ़ें पूरी खबर..