शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला सचिवालय से ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ श्रेणी के 52 बच्चों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत 10 दिवसीय शैक्षणिक व मनोरंजन भ्रमण के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों से भरी वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस 10 दिन के दौरे के दौरान बच्चे दिल्ली, आगरा और गोवा का भ्रमण करेंगे। यात्रा के दौरान बच्चों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सम्मानजनक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। शिमला से बच्चों को वॉल्वो बस में रवाना किया गया है, वहीं आगे की यात्रा में हवाई जहाज से सफर और ठहरने के लिए थ्री-स्टार होटल की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अवसर पर कहा कि जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उन्हें राज्य सरकार ने संरक्षण प्रदान किया है और अब सरकार ही उनके माता-पिता की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि सुखाश्रय योजना के तहत बच्चों को परिवार जैसा माहौल देने और उन्हें देश-दुनिया से परिचित कराने के उद्देश्य से ऐसे शैक्षणिक व मनोरंजन भ्रमण आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भविष्य में प्रदेश के अन्य जिलों से भी बच्चों को इसी तरह के टूर पर भेजा जाएगा, जिसके लिए उपायुक्त स्तर पर योजनाएं बनाई जाएंगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि नववर्ष की शुरुआत में ही राज्य सरकार ने करुणामूलक आश्रितों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पहले चरण में 980 करुणामूलक आश्रितों को रोजगार प्रदान करने की मंजूरी दे दी है, जिससे सैकड़ों परिवारों को स्थायी सहारा मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक उनका लाभ पहुंचाना है, ताकि हर जरूरतमंद को सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
